Udise+ 2023-24
स्कूल व शिक्षक प्रोफाइल
यूडायस भरना आसान है।
पहले खुद भरे ना बने तब सहायक से भरवाए शिक्षक संकुल से भरवाए पड़ोसी शिक्षक से भरवाए ना कोई हो तब हमें ना बताए और दुकान पर भी ना जाए।
यहा जाएं
http://basicsamachaar.blogspot.com/2022/12/udise.html
लाग इन से लेकर सर्टिफाई तक
थोड़े से टीचर्स के छोटी सी डिमांड पर।
बाकी लोग जरूरी ना हो तो इसे ना देखे।
सर्व प्रथम फोन से भर रहे हो तो कोई भी ब्राउजर को डेस्कटाप मोड मे कर लें।
1
https://udiseplus.gov.in/#/page/udise
2 स्कूल के लिए profile and facilities , टीचर्स के लिए teachers module, स्टूडेंट्स
के लिए students module पर क्लिक करें।
3
11 अंक का यूडायस और पासवर्ड कैपचा डालकर
लाग इन करे।
अगर लाग इन नही हो रहा तो।
या अगर टीचर बदल गये हो तो बीआरसी से अपने स्कूल की आईडी अपने मोबाइल से एक्टिव करवाइए।
जब brc से ये कर देगे तो वहाँ से ही एक पासवर्ड भेजेंगे या आप ऊपर के लिंक से फारगेट पासवर्ड करके दुबारा मोबाइल पर पासवर्ड ले सकते है।
जब पासवर्ड मिल जाए तो।
https://udiseplus.gov.in/udiseprofile/dashboardSchoolInstruction#
पर फिर से जाए और यूडायस पासवर्ड कैपचा डालकर लाग इन करिए।
अब चाहे तो पुराना पासवर्ड हटाकर कोई आसान याद रखने वाला पासवर्ड बदल सकते है ये बाद मे बताएंगे। पहले जरूरी काम
2 नया पेज खुलेगा profile & facilities और teacher और students पहले अब चाहे तो प्रोफाइल और फैसिलिटीज पर जाए।
3 previous year data पर क्लिक करके चाहे तो मुख्य मुख्य जानकारी आवश्यकतानुसार नोट कर ले जो कि 8 नंबर पर details report card dcr पर है क्लिक कर सकते है। वैसे चाह लेना सही रहेगा।
बैक जाकर वापस profile and facilities पर क्लिक करें।
अब हर स्टेप की जानकारी पूंछी जाएगी।
Form name कालम के नीचे जो लिखा है उन पर क्लिक करे। हां वहीं
Section 1a basic school profile पर ही प्रभु यही पर क्लिक करें। इसे अगर अपडेट करना है तो ऊपर लाल रंग मे can be updated at school directory management portal. Click here लिखा होगा। तो क्लिक हेयर पर क्लिक करे।
नया पेज खुलेगा।
वही यूडायस पासवर्ड कैपचा डाले। लागइन करें।
4 अगर फोन डेस्कटाप मोड मे है तो बाए साइड मे contact details updateहै वहा क्लिक करे।
5 फिर नये पेज पर पीले रंग में edit बटन होगी क्लिक करें।
6 जो जो सूचना अपडेट करनी है कर लिजिए।
Is respondent details same as head master दिखे तो बाक्स को टिक कर दें।
भले ही ये सूचना सहायक ने या आपके बच्चे ने या दुकानदार ने भरी है।
अगर सहायक को भी जोड़ना का मन है तो टिक ना करिए और respondent type मे यूडायस भरने वाले सहायक पद नाम मे नाम भरे
ऐसे ही मोबाइल अगर हेडमास्टर का ही स्कूल के लिए है तो बाक्स पर टिक करें वरना स्कूल का मोबाइल नंबर दे।
जैसे इमेल आईडी स्कूल की बेवसाइट मोबाइल हेडमास्टर का नाम आदि।
अगर वेबसाइट नही है तो रहने दें हमारे स्कूल की है। चाहे तो अगर हल्की फुल्की जानकारी हो तो फ्री वाला आप भी बना सकते। पैसे वाला कभी ना बनाइएगा ।
फिलहाल जो अपडेट करना है भर के update बटन पर क्लिक करें।
7 अगर स्कूल स्थापना पीएफ एम एस pfms कोड ऐड कर करना हो तो बैक होकर वही दाए साइड मे additional details update पर क्लिक करे। नया पेज खुलेगा एडिट पर क्लिक करे। लिखें अपडेट करे। हालाँकि ये पेज इस वर्ष बंद है तो शायद एडिट ना हो पाए।
8 प्रोफाइल पासवर्ड बदलाव करना है तो profile पर क्लिक करें नीचे change password पर क्लिक करे पासवर्ड बदले पुराना पासवर्ड डालकर नया याद रखने लायक पासवर्ड और नया पासवर्ड रीपीट करके submit करें।
अगर कुछ नया अपडेट नही करना है तो कोई बात नही
वापस अगर लाग आउट ना हुआ हो तो ठीक बैक कर लिजीए वरना https://udiseplus.gov.in/udiseprofile/dashboardSchoolInstruction पर आए।
लागइन करे।
वही प्रोफाइल वाले पर वापस क्लिक करे।
पहला सेक्सन 1.1 to 1.23 पर क्लिक करे।
यहा कुछ बदल नही सकते है इसलिए
नीचे next बटन पर क्लिक करे। या ऊपर 1 .24 to 1.36 पर क्लिक करें।
1.24 भाषा तीन विकल्प है तीनो भरने है।
Name of language 04 hindi class 1 to 5 या जितने हो select classes पर क्लिक करके सभी कक्षा का बाक्स टिक करके भरे।
।बालक बालिका ट्रांसजेण्डर। कुल नामांकन
ऐसे ही दो विकल्प और है उसमे अंग्रेजी और संस्कृत देना है
अंग्रेजी ऊर्दू वाले अपना स्कूल देखे। बालक बालिका कुल नामांकन सभी मे देना है। ये नही कि एक से दो बीस तीन से चार पचास ऐसे नही सभी मे पूरा नामांकन देना है। यानी हिन्दी अंग्रेजी संस्कृत सभी के लिए सलेक्ट क्लास मे सभी कक्षा students taking the language मे सभी टोटल बालक बालिका अन्य।
भरने है ।
1.25 no बटन
1.26 no
1.27a 3 non residential
1.28 na / no खुलेगा भी नही।
1.29 yes
1.31 no लेकिन कुछ स्कूल अपना देखे।
1.32 स्कूल से नजदीक के स्कूल
प्राथमिक a
आठ तक b
दस तक c
बारह तक d
अंदाजन ही दीजीए कतई एकुरेसी के लिए लेखपाल से नाप करवा के दीजीए।
1.33 yes अगर स्कूल तक साहब केरी कार आ जाए नही तो no
1.34 कार्य दिवस प्राथमिक जूनियर संख्या पंचो का निर्णय 249 महिला स्कूल अपना एमडीएम रजिस्टर देखे।
1:35 cce चाइल्ड केयर एजूकेशन
अगर
No /Yes स्थिति अनुसार फिलहाल yes
सेव एन्ड नेक्स्ट
1.37 अगर आँगनबाड़ी आपके परिसर मे हो तो 1yes नही तो 2 no करे हाँ करने पर।
केवल एक कालम भरे अगर दो आंगनवाड़ी केन्द्र हो तो ही दो की सूचना भरे।
आँगनबाड़ी केन्द्र का कोड कही कही आँगनबाड़ी कोड तीन तीन होगे।
तो जो लेटेस्ट बालबाटिका मे है वही 9183 से बना दस अंक वाला होगा।
बालक बालिका संख्या 30सितम्बर 23 के अनुसार 3 से 5 वर्ष वाले बच्चे रहेगे
Is the anganwadi worker trained ece
Yes
Whether anganwadi has educated puppet etc के लिए
yes करे
1:38 बालवाटिका संचालित हो तो yes संचालित ही है अब
1:39 अगर आउट आफ स्कूल दिए हो तो yes भरे।
If yes
तब अगला भी yes या जैसी स्थिति हो।
अगर yes
1.40 बच्चो की संख्या
1.41 बच्चो की संख्या
1.42 जाँच पडताल
A नोडल स्तर
B एआरपी स्तर
C बीईओ बीडीओ स्तर
D बीएसए डायट स्तर पर
1.43 क yes
1.43 ख नही खुलेगा
1.43ग yes 1 smc बैठक संख्या 11
1:43 घ विकासयोजना D yes 2023
1.44a स्कूल निर्माण समिति yes स्थिति अनुसार
1.44b स्थित अनुसार
1.44 c yes यदि हां 4 या जो भी हो
1.45 pfms वाला yes
1.46 अगर किसी कक्ष मे एक से अधिक कक्षा संचालित हो
अधिकांश जगह हां ही होगा।
अगर yes
जितने कक्ष हो नीले पट्टी पर क्लिक करके क्लास बाक्स टिक करे ।
1.47 no
1.48 no
1.49 no विवेकानुसार
1.50 yes विवेकानुसार
1.51 yes
1.52 mdm 2022/23
A कुल दिन
B 6
C 24
सेव नेक्स्ट
1.53
1:53:1 yes
1.53:1:1 April / जुलाई/ सितम्बर जो सही लगे।
1:53:2 yes
1:53:2:1 छात्र संख्या सभी बच्चे दे दिजिए
1:53:2:2 गणित किट सभी छात्र संख्या
1:53:3 yes
1:53:3:1 छात्र संख्या सभी बच्चे दे दिजिए
1:53:3:2 सभी छात्र संख्या
1:53:4 छात्र की संख्या के हिसाब से
1:53:5 yes
1:53:6 yes
1:53:7 yes
1:53:8 yes
1:53:8.1 yes april July या जो सही लगे
Save and next
1:54:1 कुछ नही
1:54:2 कुछ नही
1:54:3 सभी मे yes
1:54:4 सभी मेyes
1:54:5 0
1:54:6 0
1:54:7 0
Save and next
इसमे अपने विवेकानुसार भौतिक स्थित के अनुसार भरे।
फिलहाल
1.55.1 no
1.55.2 no
1.55.3 no
1.55.4 no स्थिति अनुसार
1.55.5 yes
1.55.6 no
1.55.7 no
1.55.8 yes
1.55.9 no
1.55.9.1 0
1.55.10 yes स्थिति अनुसार
1.55.11 no
1.55.12 more than four times one year
1.55.13 yes
1.55.14 देख के no
1.55.15 उपस्थित रजिस्टर
1.55.16 उपस्थित रजिस्टर
1.55.17 no
1.55.18 no
1.55. 19 yes
1.55.20 no
सभी स्थित अनुसार देखे
I
Save next
अब
रूपया
1.56.1 सत्र अप्रैल 22मार्च 23 तक
प्राप्त धन
कम्पोजिट 25000 या 50000 जो हो
1.56.2 पुस्तकालय 0 अगर हो तब ।
1.56.3 बडा मरम्मत
1 56.4 स्पोर्ट्स 0
1.56.5 एस एम सी प्रशिक्षण 500 अगर हो तभी।होगा नही
बस इतने का देना है
बाकि आपके पास आडिट रजिस्टर होगा देख लेना।
1.57 सब 0 दीजिए बाकी आपके स्कूल मे देख लिजिए कोई नेता विधायक प्रधान एनजीओ मदद भेजे हो तो दीजिए ।
एक अपील कोई एनजीओ अधिकारी, नेता , संस्था, बैंक, दानवीर मदद करना चाहे तो हमारे स्कूल का लिए हजार,दस हजार, लाख दस लाख, लैपटॉप प्रोजेक्टर टीवी स्टेशनरी धरती या किसी भी तरह की मदद हो जाए तो बच्चे दुआए देगे । स्कूल का पता है
अणुजाल psbudhapurva@gmail.com
www.psbudhapurva.blogspot.com से संपर्क कर सकते है।
1:58 :1 ict no अगर हो तो yes
1:58:2 sport equipment yes
1:58:3 library books yes
कुछ जगहों पर ict यस भी होगा जैसे प्रोजेक्टर टीवी स्मार्ट क्लास
1.59.1
1.59.2
1.59.3
1.59.4
ये सभी आडिट या पीएफएमएस रजिस्टर से देखे
Save and next
अब अगले अध्याय पर चलें
2.1 सरकारी 03 देना है बाकी अपने यहाँ देख लीजिएगा।
2.2 पक्का बिल्डिंग 1 और कालम स्थिति अनुसार composit school(एकीकृत विद्यालय) होने पर 2 बिल्डिंग।
2.3 बाउन्ड्री वाल 1 पक्का बाकी भौतिक स्थिति अनुसार विकल्प देखिए।
2.4 a कक्ष संख्या भौतिक स्थिति अनुसार बरामदा रसोइया आफिस आदि छोड़कर केवल सही बैठने लायक कमरे की संख्या देनी है।जर्जर कक्ष संख्या नही देनी है।
Currently not in use अब इसमे जर्जर कक्ष दे सकते है।
ii अगर कोई कक्ष बन रहा हो। तो संख्या 1 अक्टूबर 2023 के बाद बन रहे कक्ष की संख्या नही देनी है।
iii जर्जर कक्ष और पठनीय कक्ष मे से जर्जर कक्ष की संख्या देनी है।
एकीकृत विद्यालय होने पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के लिए पढाने के कक्ष की संख्या अलग अलग देनी है।
2:4 bबिल्डिंग की स्थिति
B
पक्का कालम मे अच्छी स्थिति के कक्ष की संख्या
कम मरम्मत लायक कक्ष की संख्या
अधिक मरम्मत योग्य कक्ष की संख्या
ध्यान रहे ऊपर 2:4 से अधिक ना हो।
2:5 a बिजली कनेक्शन हो तो yes या जैसी स्थिति
यही yes
2.5 i कक्षा की संख्या जिसमे पंखा हो
2.5 ii कक्षा की संख्या जिसमे ac हो
2.5 iii कक्षा की संख्या जिसमे हीटर हो
2.5 b सोलर पैनल हो तो yes
2.6 a क्लास रूम के अलावा कक्ष संख्या शौचालय छोडकर
2.6 b
ये 7 कालम खुद देख कर भरे
Save and next
शौचालय संबंधित सूचना
2.7 शौचालय है तो yes
2.7
A
i सामान्य शौचालय बालक बालिका अगर दुरुस्त हो तो जितने सही हो वो संख्या
ii दिव्यांग बच्चो के लिए शौचालय संख्या
iii मूत्रालय की संख्या
B जितने शौचालय मे रनिंग वाटर फैसिलिटी हो संख्या
C हैण्डवाश की सुविधा yes विवेकानुसार
D शौचालय बनने के लिए स्थान
E विवेकानुसार
F विवेकानुसार
2:9 पानी की सुविधा अगर yes तब
A हैण्डपम्प की संख्या कार्यरत संख्या
और कोई सुविधा हो तो तो उसकी सूचना
B वाटर प्यूरीफायर हो तो yes
C पानी टेस्ट हुआ हो तो yes
2:10 अगर वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा होतो yes वैसे सभी परिषदीय मे no ही होगा ।
2.11 a पुस्तकालय है तो पुस्तक संख्या
अन्य भी स्थिति अनुसार
पुस्तकों की संख्या सितम्बर 2023 तक की जोड़ देना।
Book bank corner भौतिक स्थिति विवेकानुसार
रीडिंग कार्नर yes संख्या विवेकानुसार
2.11 b no
2.11 c no
2.11. D बच्चो की अंतिम क्रम संख्या पुस्तक निर्गमन रजिस्टर से
2:12 A अतिरिक्त जमीन हो तो yes
B आवश्यक वांछित कक्षा कक्ष कक्षा वार या बच्चो की संख्या के हिसाब से।
2.13 खेल का मैदान है तो yes 1
If no then
No भरे
2.14 a मे yes 1 भरिए ये क्योकि मेडिकल चेक अप इस बार हुआ होगा।
अगर हुआ है तो संख्या और क्या चेक हुआ उसकी जानकारी देनी है।
2.14 b yes 1 कीडे की गोली मिली होगी
C yes
D yes
E yes/no
F yes
G yes
सब विवेकानुसार
2:15 रैम्प हो तो yes
2:16 no
2:17 aकिचन गार्डन स्थिति अनुसार
2:17 b किचन शेड
2:18 डस्टबीन yes yes yes
2.19 डेट्स ब्रेन्च स्थिति अनुसार
गर बच्चो के लिए कुर्सी ब्रेन्च की व्यवस्था हो तो ब्रेन्च वाले लाभार्थी बच्चो की संख्या
सेव नेक्स्ट
2:20 नही भर सकते
2.21 no
2.22 na
2:23 a अगर पढाने प्रार्थना या कोई आयोजन हेतु आडियो एम्प्लीफायर जैसी व्यवस्था हो तो
Yes 1
B
बायोमैट्रिक अंगूठे वाला बवाल हो तो yes1
या no 2
आगे आएं
Save and next
2.24 स्थिति अनुसार
वैसे अधिकांश स्कूल के no 2 रहेगा सभी कालम मे। अगर टैबलेट प्रोजेक्टर आदि है तो कालम देख के yes करिए। बाकी खुद के निजी लैपटॉप आदि नही माने जाएंगे।
2.25 अधिकांश जगहो no2 कुछ yes इसका मतलब क्या आप इंटरनेट प्रोजेक्टर आदि माध्यम से पढाते है। कोशिश करे no दे क्योकि सरकार सुविधा नही दी है।
If yes then
A इंटरनेट का प्रकार
B yes
2.26 no
2:27
A yes
B yes
C no
D no
फिलहाल भौतिक स्थिति अनुसार अपना देख लें।
2:28 no
Save
फिर back to dashboard
अब स्कूल की डिटेल भर गयी है।
तो टीचर्स की डिटेल पर आना है।
Teacher के विवरण पर आएं।
लाग आउट हो गये हो तो
https://udiseplus.gov.in/udiseprofile/dashboardSchoolInstruction लमसे लागइन हो
अब यहाँ शिक्षक का डिटेल भरना है।
स्टाफ के डिटेल दीख रहा है।
A regular
B no regular
Total incomplete
Non teaching staff
ध्यान ये देना है कि अधिकारियो पूर्व सत्र निर्देशानुसार के हिसाब से 30/09/2023 मे स्कूल मे जैसी स्थिति हो वैसी ही भरनी है यानी इस समय के बाद चाहे ट्रांसफर हो नियुक्ति हो मृत्यु हुई हो अभिलेख मे उसको ना हटाना था ना जोडना है।
लेकिन फिर भी अगर 30/09/2023 के बाद के शिक्षको का अपडेट कर रहे हों तो संबंधित स्थानांतरित शिक्षक को भी अवगत करा दे कि आपकी सूचना मेरे स्कूल से हटाई जा रही या जोड़ी जा रही है। और वो अपने पुराने स्कूल को बता दें कि अब वर्तमान स्कूल मे डिटेल ऐड हो गयी है।
ऐसा ना हो इस जिले मे व अन्य स्कूल मे उन शिक्षक का डाटा दोनो जगह गायब रहे या जुड़ जाए।
अगर पहली बार अपडेट कर रहे तो incomplete के संख्या पर क्लिक करे
पहले से मौजूद टीचर्स के लिए
General profile par क्लिक करे
3:3:1
टीचर नाम स्वयं पता करे
3:3:2
जेन्डर स्वयं पता करे।
3:3:3 जन्म दिन स्वतः पता करे।
3:3:4 मानव संपदा कोड
3:3:5 वर्ग
3:3:6a पढाई
3:3:6b डिग्री
3:3:7 डिप्लोमा
3:3:8 aमोबाइल
3:3:8b email
3:3:9 a adhar
3.3.9 b यहा आधार पर छपा नाम ही लिखे
3.3.10 से 3.3.14 देखके भरे
Update
3:3:20 1 not applicable
3.3 21 no
Update next
3.3.22 no फिलहाल देखके
3:3:23 no भले ही पढे लिखे हो कम्प्यूटर बाकी यस भी कर सकते
3:3:24 a 8 not received
3:324b 8 not
3:3:25 0
3:3:26 a brc
3:3:26 b 0 देखके
3:3:27 भाषा जो आती है। हिन्दी अंग्रेजी ऊर्दू बांग्ला तमिल जो भी आती हो।
3:3:28 no
3:3:29 no
3:3:30 no
3:3:31 no
National teacher code tp और 8 अंक से शुरु होगा
Update
फिलहाल टीचर डिटेल कालम अपने हिसाब से देखिए इसमे से ही देखके भरे जरूरी नही।
इतना करने के बाद वापस इत्मीनान से बैठ जाए।
एकाध दिन बाद फिर देख लिजिएगा।
अभी गलती होने पर भी हजारो बार एडिट कर सकते है।
फिर अगला बच्चो का आप्शन जब खुलेगा तो फिर बताया जाएगा।
उसमे कार्य हो रहा बच्चो की सूचना प्रेरणा पोर्टल से सिंक करेगे।
तो तब तक धैर्य रखे।
नोट इसमे सूचना परीषदीय प्राथमिक विद्यालय के हिसाब से बनाया गया है। अन्य प्रकार के विद्यालय जैसे प्राइवेट कस्तूरबा जूनियर कम्पोजिट आदि अपने हिसाब से घटा बढा लें।
सूचना कोशिश भर सही भरी गयी है लेकिन लंबे पोस्ट के कारण कही कुछ टाइपिंग मे कही गलत भी हो सकता है या छूट भी सकता है। तो देखकर भरे
और मुझे भी बताए ताकि उसे फिर एडिट कर सकू
ज्यादा जानकारी के लिए या मेरे स्कूल के बच्चो की मदद के लिए
www.psbudhapurva.blogspot.com
www.basicsamachaar.blogspot.com
basicsamachaar@gmail.com
पर अवश्य संपर्क करें।।
जैसा कि पूर्व मे ही सूचित किया गया है कि मेरे द्वारा अब इस तरह के मैसेज किसी भी सामान्य या आफिसियल ग्रुप्स मे प्राप्त नही होगे।
अब इस तरह के मैसेज केवल https://basicsamachaar.blogspot.com/
पर देख सकते है
या मेरे
Telegram
https://t.me/basicsamachar
पर
और
ह्वाट्सेप ब्रॉडकास्ट या ग्रुप्स पर प्राप्त होगें।
इसलिए ऐसे मैसेज ह्वाट्सऐप ब्रॉडकास्ट से पाने के ईच्छुक शिक्षक मेरे दूरभाष 9044455454
या basicsamachaar@gmail.com पर
सूचित कर सकते है।जिससे ब्रॉडकास्ट ग्रुप मे जोड़ा जा सके।
शुभमस्तु