Re-verify Field EF / Unmapped मतदाताओं को फिर से मैप करने की पूरी प्रक्रिया
भाई साहब, 2003 में जो SIR फॉर्म भरे गए थे, उस समय हमारे कुछ “तेज-तर्रार” BLO साहब लोग नौकरी बचाओ, वेतन बचाओ, टाइम बचाओ के चक्कर में ज्यादातर महिलाओं (और कुछ मर्दों) को सीधे तीसरे ऑप्शन “Neither” में डाल दिए।
नतीजा? आज 20 साल बाद वो सब के सब “Unmapped” दिख रहे हैं। अब हम गरीब BLO/बूथ एजेंट को एक-एक घर जाकर हाथ जोड़कर, मिन्नतें करके, कभी-कभी दुत्कार खाकर भी उनके रिश्तेदारों का डिटेल लेना है और फिर से मैप करना है।
तो चलिए, शुरू करते हैं ये तपस्या…
नतीजा? आज 20 साल बाद वो सब के सब “Unmapped” दिख रहे हैं। अब हम गरीब BLO/बूथ एजेंट को एक-एक घर जाकर हाथ जोड़कर, मिन्नतें करके, कभी-कभी दुत्कार खाकर भी उनके रिश्तेदारों का डिटेल लेना है और फिर से मैप करना है।
तो चलिए, शुरू करते हैं ये तपस्या…
स्टेप 1: ऐप में कहाँ चेक करना है?
- ERONet / GARUDA / BLO ऐप खोलें
- मतदाता की डिटेल खोलें → “भाषा चुनने” के बाद
- “Re-verify Field EF / Unmap the electoral” का ऑप्शन आएगा
- उस पर क्लिक करें → तीन ऑप्शन दिखेंगे:
- Self
- Progeny
- Neither 👈 यही वाला देखना है
जिनका “Neither” दिख रहा है, मतलब 2003 में इनके खुद के या किसी रिश्तेदार से लिंक नहीं जोड़ा गया था। ज्यादातर मामलों में ये औरतें हैं जिनका मायके का डाटा ही नहीं डाला गया था।
स्टेप 2: अब घर-घर भटकने का समय (हाथ-पैर जोड़ने का पुण्य कार्य)
जाइए मतदाता के घर। मुस्कुराते रहिए, गाली भी पड़े तो भी “जी सर, जी मैडम” बोलते रहिए।
कहिए:
“माता जी, बहन जी, चाचा जी… अभी आपका/आपके घर का SIR फॉर्म भरा गया था, उसमें रिश्तेदार का नाम नहीं जुड़ा, इसलिए अब वोटर लिस्ट में दिक्कत आ रही है। थोड़ी सी मदद कर दीजिए…”
स्टेप 3: डिटेल न मिले तो ये जासूसी टोटके आजमाइए
- मतदाता से कहिए:
“आपके मम्मी-पापा या भाई-बहन ने भी उसी समय फॉर्म भरा होगा ना? उनके फॉर्म की फोटो या डिटेल पता है क्या?” - फिर भी नहीं → ये सवाल पूछिए:
- माता-पिता / दादा-दादी का पूरा नाम (2003 में जो था)
- उनका कोई पुराना/नया मोबाइल नंबर
- 2003 में जिस बूथ/स्कूल में वोट डाला करते थे, उस स्कूल/गाँव का नाम
- मौजूदा BLO का नंबर (अगर पता हो)
- सबसे पावरफुल हथियार → उत्तर प्रदेश की पुरानी वोटर लिस्ट सर्च करें:
🔗 उत्तर प्रदेश पुरानी मतदाता सूची डाउनलोड पोर्टल (क्लिक करें)
यहाँ जाकर:
→ साल चुनें (2002, 2003 जो भी उपलब्ध हो)
→ जिला → विधानसभा → बूथ चुनें
→ पूरी PDF डाउनलोड करके दबाकर नाम सर्च करें
टिप: EPIC नंबर के आखिरी 5-6 अंक (जैसे UP/080/12345 में 12345) सर्च करें → तुरंत मिल जाएगा।
स्टेप 4: डिटेल मिल जाए तो ऐप में क्या करना है?
- वापस उसी मतदाता की डिटेल में जाएं
- Field EF → Re-verify पर क्लिक करें
- अब “Neither” की जगह सही ऑप्शन चुनें:
- अगर खुद का पुराना रिकॉर्ड मिला → Self
- अगर माता-पिता/भाई-बहन का रिकॉर्ड मिला → Progeny → उसका EPIC नंबर या पुराना Part No./Serial No. डालें
- Save करें → मैप हो जाएगा, Unmapped की बीमारी ठीक!

