══════════════════
Special Intensive Revision (SIR) 2026
अपना Enumeration Form (वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने/सुधार का फॉर्म) ऑनलाइन चेक करें और भरें
══════════════════
नमस्ते दोस्तों,
2026 के लिए चुनाव आयोग ने Special Intensive Revision (SIR) शुरू कर दिया है। इसमें नये वोटरों का नाम जुड़वाना, पुराने में सुधार करवाना या पता बदलवाना बहुत आसान कर दिया गया है।
सबसे अच्छी बात यह है कि अब आप खुद चेक कर सकते हैं कि आपका या आपके परिवार का फॉर्म BLO ने ऑनलाइन किया है या नहीं।
चेक करने का बहुत आसान तरीका :
1. इस लिंक पर क्लिक करें → https://voters.eci.gov.in/enumeration-form-new
2. पहली बार हैं तो Sign Up कर लें (मोबाइल नंबर और OTP से), फिर Login करें।
(अगर पहले से लॉगिन है तो सीधे लॉगिन करें)
3. लॉगिन करने के बाद हरे रंग का बॉक्स दिखेगा
→ Special Intensive Revision (SIR) – 2026
4. अपना राज्य (State) चुनें
5. अब EPIC नंबर डालें
(EPIC नंबर = वोटर आईडी कार्ड पर जो 10 अंकों का नंबर होता है, जैसे UP/12/345/678900)
6. Search पर क्लिक करें
दो तरह के मैसेज आएंगे :
स्थिति-1 (फॉर्म पहले से सबमिट हो चुका है)
“Your form has already been submitted with Mobile No. 90XXXXXXX. For more details contact your BLO.”
→ मतलब आपका काम हो गया, TENSION ख़त्म!
स्थिति-2 (अभी तक फॉर्म नहीं भरा गया)
तब आपकी पूरी डिटेल दिखेगी और लिखा आएगा :
“Please ensure that your name on the Aadhaar card exactly matches...”
और नीचे ऑप्शन आएगा कि आप खुद ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
महत्वपूर्ण बातें :
- ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपका मोबाइल नंबर वोटर कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- अगर मोबाइल लिंक नहीं है तो पहले Form-8 से लिंक करवाएं → लिंक यहाँ क्लिक करें (वही पोर्टल पर ऑप्शन मिल जाएगा)
- एक ही मोबाइल से लॉग इन करके आप अपना और पूरे परिवार और रिश्तेदारों का भी EPIC नंबर डालकर चेक कर सकते हैं और फॉर्म भर सकते हैं।
अगर ऑनलाइन भरना मुश्किल लगे तो अपने क्षेत्र के BLO से मिलकर ऑफलाइन भी भरवा सकते हैं।
जल्दी करें – SIR की आखिरी तारीख नज़दीक आ रही है!
अपना और अपनों का वोट सुरक्षित करें।
चेक करने का डायरेक्ट लिंक फिर से :
https://voters.eci.gov.in/enumeration-form-new
कोई दिक्कत आए तो कमेंट करें, मैं मदद करूंगा।
शेयर जरूर करें ताकि सभी को पता चले।
धन्यवाद
#SIR2026 #VoterList #ElectionCommission #Form8 #वोटरलिस्ट

