यूपी बेसिक डिजिटल अवकाश तालिका-2024

अपने सभी फोन सेट मे इस Dns फीचर का उपयोग जरूर करें




इस समय स्कूल मे टेबलेट मोबाइल प्रोजेक्टर मिररिंग आदि से पढाने का चलन बढ रहा है।

लेकिन कभी कभी ऐसे किसी भी लिंक पर जाने पर सर्वर कुछ अवांछित ऐड पर रीडायरेक्ट कर देता है और बाद मे आपके फोन टेबलेट पर अवांछित ऐड आने लगते है क्योकि वो साइट्स आपके सेट के कुकीज में घुस जाते है । अगर आप नेट के होशियार नही है तो आपको झेला सकता और असहज स्थिति पैदा हो सकती है।

जिससे बचने के कई उपाय है उसमे से

एक आसान उपाय 
ऐड ब्लाकर का है।

और एक आसान तरीका जो सभी फोन मे रहता ही है। उसका उपाय

 सबसे पहले फोन सेटिंग मे जाए और search करें।
Dns 

Dns लगभग सभी सेट मे रहता है लेकिन अलग अलग सेट मे अलग लोकेशन पर हो सकता है ज्यादातर ये नेटवर्क सेटिंग मे ही होता है।इसलिए समय बचाने के लिए dns लिख के सर्च करें। मै अभी सैमसंग के सेट से बता रहा।


Private dns का एक पट्टी दिखेगी उसे खोले


 फिर privete dns बाक्स ओपन होगा। 

जिसमे 
off
 automatic 
Private dns provide host name 

होगे तो 
तीसरा आप्शन मे 

अगर ब्राउजर फोन स्क्रीन या साइट पर सामान्य ऐड रोकने हो तो 


dns.adguard.com

और सभी तरह के कम्पनी और एडल्ट ऐड रोकने हो तो 


dns-family.adguard.com


इसे कापी कर लें और 

  पेस्ट करके सेव करें।

अब कभी भी आप का बच्चा या कोई परिचित आपका फोन उपयोग करेगा तो आपके फोन के माध्यम से असहज स्थित होने से बचाव हो सकता है। साथ ही अगर कोई मूवी डाउनलोड कर रहे है तो एडल्ट ऐड या अन्य साइट्स पर रीडायरेक्ट होने से बच सकते है।


ध्यान रखे बच्चो को फेसबुक ऐप यूज ना करने दें और यूट्यूब या ऐसे शार्ट विडिओ ऐप ना यूज करने दे। फेसबुक तो बिल्कुल ना यूज करने दें। क्योकि ये सब प्लेटफॉर्म एडल्ट और हिंसात्मक कांटेन्ट भेजते है जो बच्चो या किसी के लिए भी सही नही होता।
 

स्कूल मे प्रोजेक्टर मिररिंग के माध्यम से या टेबलेट, मोबाइल पर बच्चो को कुछ दिखाते समय
यूट्यूब के बजाय यूट्यूब किड्स ऐप का प्रयोग करे। या उचित रहेगा कि जो चीज दिखानी हो उसे डाउनलोड करके दिखाए।

इससे संबंधित कोई जानकारी के लिए 
https://basicsamachaar.blogspot.com/ पर या इमेल पर संपर्क करे।

https://basicsamachaar.blogspot.com/2023/12/blog-post_25.html?m=1








Post a Comment

0 Comments