यूपी बेसिक डिजिटल अवकाश तालिका-2025

स्वयं से ऑनलाइन फैमिली आईडी कैसे बनाएं




 
 

 स्वयं से फैमिली आईडी बनाना

 आसान प्रक्रिया



जिसका राशन कार्ड बना होगा उसकी फैमिली ID राशन कार्ड नंबर ही है। जिनकी नहीं बनी हैं उन लोगों को वेबसाइट पर रजिस्टर करके  बनाना है।

उसके पहले 

https://myaadhaar.uidai.gov.in/check-aadhaar-validity/en

पर जाकर सभी अपनी और अपने सदस्यों  के आधार  देख लीजिये कि कौन सा मोबाइल आधार से जुड़ा हैं। यदि सभी का आधार में सही मोबाइल जुड़ा है तो ठीक वरना पहले सभी का मोबाइल नंबर आधार से जुड़वाये. तब फैमिली id बनवाये।



 सभी सदस्यों का भी एक ही बार में फैमिली आईडी  में आधार  ऐड जरूर कर ले   वरना बाद में फाइनल सबमिट करने के बाद फैमिली आईडी नंबर जनरेट होने के बाद दोबारा अन्य सदस्यों को नहीं जोड़ सकते हैं यदि अन्य सदस्यों का आधार नहीं बना है अथवा आधार में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है तो प्रयास करके पहले आधार और मोबाइल नंबर जुड़वा कर ही  अपनी फैमिली आईडी बनवाये/ जनरेट करवाये.

 इसलिए किसी भी हड़बड़ी जल्दबाजी या शासन विभाग के दबाव में अपनी फैमिली आईडी जेनरेट ना करें. नहीं तो बाद में अन्य सदस्यों को जोड़ना संभव नहीं हो पाएगा।


फिर 


https://familyid.up.gov.in/portal/index.html  जाये 


रजिस्ट्रेशन पर जाये 


नाम डाले 

जो आधार से जुड़ा मोबाइल हैं वो मोबाइल न. डाले 

Send otp पर क्लिक करें 

Otp आएगा भरे 

कपचा भरे 
सबमिट करें  


Register 
Thank you 
आएगा 


फिर sign in करें 


मोबाइल न. दें.

कैपचा कोड भरे 
Send otp करें 



Otp भरे 
कैपचा भरे.
लॉगिन करें.




नया पेज खुलेगा 


लिखा होगा 

आगे बढ़ने हेतु आधार न. दर्ज करें.

आधार भरे.
आगे बढे पर क्लिक करें.

अगर फैमिली id नहीं बनी हैं तो  लिख कर आएगा 


 आपके परिवार की फैमिली आईडी उपलब्ध नहीं है कृपया परिवार का रजिस्ट्रेशन करें

तो 
 हरे रंग की पट्टी फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन  के लिए आगे बढ़े पर क्लिक करें 

 स्टेप 1 
आधार अधिप्रमाणन 

 में आवेदक का आधार नंबर दिखाई दे रहा होगा

 एक बॉक्स  दिख रहा होगा वहां पर टिक क करें

 नारंगी रंग की पट्टी दिख रहीं होगी ओटीपी भेजें उसे पर क्लिक करें


 ओटीपी भरे वेरीफाई करें


 नया पेज खुलेगा 

स्टेप 2 आवेदक अपना विवरण भरें  

 वैवाहिक स्थिति भरें 
 पति-पत्नी का नाम भरे अंग्रेजी में नाम भरने के बाद स्पेस देने पर 
  दूसरे बॉक्स में अपने आप  हिंदी में अपने आप कन्वर्ट हो जाएगा चाहे तो दूसरे बॉक्स को आप हिंदी शुद्ध रूप में लिख सकते हैं

 मोबाइल नंबर भरे जो आधार से वेरीफाइड लिंक हो.

 व्यवसाय भरे अंग्रेजी में भरे स्पेस बटन पर क्लिक करते ही हिंदी में अपने आप कन्वर्ट हो जाएगा
 हरी पट्टी आगे बढ़े पर क्लिक करें 

 आपका विवरण दिखाई देगा

 आपको सदस्यों को जोड़ना है


 सदस्य का आधार नंबर डालें 


 बॉक्स पर टिक करें 
ओटीपी भेजे पर क्लिक करें 

 ओटीपी भरे
 हरे रंग की पट्टी वेरीफाई पर क्लिक करें 
 नया पेज खुलेगा

 सदस्य का  वैवाहिक स्थिति लिखिए 
 पति/ पत्नी का नाम लिखिए.

 मोबाइल नंबर डालें  पति-पत्नी की स्थिति में 
 आवेदक से संबंध यदि आवेदक पुरुष है तो संबंध में पत्नी 
 व्यवसाय 
 सुरक्षित करें


 ऐसे ही अन्य सदस्यों बच्चों का भी इसी प्रक्रिया से ऐड कर लीजिए

 ध्यान रखना है बच्चों के डिटेल ऐड करते समय
 वैवाहिक स्थिति  जैसी हो वह लिखनी है
 आवेदक के संबंध में पुत्र या पुत्री चुनना है 
 व्यवसाय में छात्र या जैसी स्थिति हो चुननी है





 उसके बाद
 स्टेप 4 परिवार का पता भरे पर क्लिक करें 
जो ऊपर पट्टी पर लिखा हुआ दिख रहा होगा

 शहर या ग्रामीण जो हो बटन पर क्लिक करें 

 जनपद चुने
 तहसील चुने विकासखंड चुने ग्राम पंचायत चुने 

 मजरा गांव का नाम लिखें
 लैंडमार्क भरे 
 पते का विवरण जिससे यदि ऑफलाइन वेरिफिकेशन हो तो अधिकारी आपके यहाँ कर्मचारियों/ मुखिया तक आसानी से पहुंच सके 

 पिन कोड भरे 

 हरी पट्टी सुरक्षित कर आगे बढ़ने पर क्लिक करें
 नया पेज खुलेगा 
 स्टेप 5 वेरीफाई पर सबमिट करें पर आएगा


 यदि परिवार के सभी सदस्य जोड़ लिए हो इस दशा में फाइनल सबमिट करें अन्यथा पहले स्टेप 3 पर जाकर सभी सदस्य जोड़ने के पश्चात ही फाइनल सबमिट करें।


 ध्यान दीजिये यदि परिवार के सभी सदस्यो को   ऐड नहीं कर लेते हैं और  फाइनल सबमिट पर क्लिक कर देते हैं तो दोबारा आप अभी के अपडेट में दूसरे सदस्य नहीं जोड़ सकते हैं इसलिए पहले  सभी सदस्यों को  आधार बनवाकर मोबाइल ऐड करवाकर  फिर यहाँ जोड़िये.  भले ही महीना भर समय लग जाए। उसके बाद ही फाइनल सबमिट करें.


 हालांकि यह नियम बेहद त्रुटि पूर्ण है  जिनको आगे add एडिट रिमूव के लिए  अवश्य संशोधन विकल्प दिया जाना चाहिए। क्योंकि किसी बच्चे का जन्म अथवा सदस्यों के विवाह मृत्यु आदि स्थिति  होने की संभावना होगी।

 फिलहाल अभी फाइनल सबमिट के बाद जोड़ने घटाने का कोई विकल्प नहीं है


 फाइनल सबमिशन के लिए स्टेप 5 में क्लिक करना है जो ऊपर पट्टी है
 वहां

 एक बॉक्स होगा जिसमें लिखा होगा मेरे द्वारा दी गई सभी सूचना सही है इस पर इस पर टिक करें 
 और हरे रंग के फाइनल सबमिशन करें पर क्लिक करें 



 एक नया पेज खुलेगा जिसमें लिखा होगा. जहाँ हरे रंग में लिखा होगा आपका आवेदन सुरक्षित कर लिया गया है आपकी फैमिली आईडी 12 अंक का   प्रोविजनल तथा वेरिफिकेशन हेड एप्लीकेशन लगभग 15 अंक का नंबर है.

प्रिंट लेना हो तो 
 प्रिंट हेतु यहां पर क्लिक करें 

 नया पेज खुलेगा जिसमें आपकी फैमिली आईडी लिखी होगी  
 जरूरत हो तो इसका प्रिंट निकाल  लें लिख लें.

 अब दोबारा लोगिन करने पर आपको ऊपर ही पांचवें स्टेप पर फैमिली आईडी नंबर दिखाई देगा



 प्रयास  भर यह सूचना सही और आसान तरीके से बताई है। फिर भी कोई त्रुटि होने की संभावना हो सकती है।  विभागीय निर्देश  या वेबसाइट में बदलाव संभव है।



http://basicsamachaar.blogspot.com/2025/01/blog-post.html









Post a Comment

0 Comments